जब गिरूंगा तो खुद उठ जाऊंगा  बॉबी देओल

बरसात फि ल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता बॉबी देओल ने फि ल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट के बारे में बात की। बॉबी ने  बताया कि फि ल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री में इनसाइडर- आउटसाइडर के बारे में यह चर्चा होती है। बॉबी के अनुसार लोगों का ध्यान आकर्षित करने में और फि ल्म जगत को बनाने वाले लोगों में बाहरी लोगों की संख्या बहुत है और बहुत सीमित लोग ही इस तरह के सवाल उठा रहे हैं।  बॉबी अपनी कॅरियर की दूसरी इनिंग खेल रहे हैं और इसे उन्हें जमकर खेलना है। तभी वह अपने लिए ऐसे किरदार चुन रहे हैं, जिन्हें करने के बारे में उन्होंने खुद नहीं सोचा था। हाल ही में वह एक पाखंडी बाबा के किरदार में नजर आए। यह जीवन का नया अध्याय है। इंडस्ट्री में कलाकार की एक छवि बन जाती है। प्रकाश झा ने मुझे जब इस किरदार के लिए बुलाया था तब मैं काफ ी उत्सुक था क्योंकि उनके साथ काफ ी वक्त से काम करना चाहता था। कहानी सुनने के बाद मैं हैरान था कि बाबा के इस किरदार के लिए उन्होंने मेरे बारे में सोचा। मुझे ऐसा ही किरदार चाहिए था।  मैंने कभी सोचा नहीं था कि निगेटिव किरदार मुझे मिलेंगे। बॉबी का कहना है इन बातों को मैं अब समझ गया हूं और तय कर लिया है कि अब जब गिरूंगा तो खुद उठ जाऊंगा लेटकर रोता नहीं रहूंगा जो लोग यह सोचते हैं कि इनसाइडर के लिए संघर्ष कम और आउटसाइडर के लिए ज्यादा है तो मैं बता दूं कि कलाकार की जिंदगी ही संघर्ष भरी होती है।