भूटान और मालदीव पहुंची भारत की कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप
नई दिल्ली, 20 जनवरी - भारत ने सहायता अनुदान के तहत पड़ोसी एवं सहयोगी देशों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति आज शुरू कर दी और इस श्रृंखला में भूटान और मालदीव को टीके की खेप भेजी गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान में वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि "वैक्सीन मैत्री की शुरुआत। भूटान में खेप पहुंची। 'पड़ोसी पहले' का एक और उदाहरण है।" वहीं मालदीव में वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद विदेश मंत्री ने लिखा कि - "भारत की वैक्सीन मालदीव पहुंच गई हैं, ये हमारी खास दोस्ती को दिखाता है।
#भूटान
#मालदीव
# भारत
# कोविड-19 वैक्सीन
# पहली खेप