5 करोड़ की हेरोइन और नीली बत्ती वाली कार के साथ टैक्सी चालक गिरफ्तार
लुधियाना, 28 दिसंबर - (परमिंदर सिंह आहूजा) - एसटीएफ पुलिस ने नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 985 ग्राम हेरोइन का निर्यात किया है। एसटीएफ लुधियाना रेंज के प्रभारी निरीक्षक हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवपुरी निवासी सतपाल पुत्र राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात की गई हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। पुलिस उससे भी आगे की जांच कर रही है।
#5
#करोड़
#रुपये
#की
#हेरोइन
#और
#नीली
#बत्ती
#वाली
#कार
#के
#साथ
#टैक्सी
#चालक
#गिरफ्तार