दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति बहाल, खुले सरकारी ठेके

नई दिल्ली, 1 सितम्बर - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से पुरानी आबकारी नीति बहाल कर दी गई है, जिससे निजी ठेकेदार शराब के परचून  कारोबार से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सरकारी ठेकों ने ले ली है। आबकारी विभाग ने दावा किया है कि शहर में 300 शराब के ठेके तैयार किए गए हैं।  हालांकि व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें से पहले दिन करीब 240 ठेके खुलेंगे।