एनआईए व ईडी 11 राज्यों में 106 पीएफआई के सदस्यों को गिरफ़्तार किया

नई दिल्ली, 22 सितम्बर - सूत्रों के अनुसार NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।

#एनआईए
# ईडी
# पीएफआई