ऑस्ट्रेलिया ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने से किया इनकार 


कैनबरा, 18 अक्तूबर - ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत उसने पश्चिमी येरुशलम को इस्राइली राजधानी के रूप में मानने से इंकार कर दिया और मान्यता वापस ले ली। सरकार ने इस फैसले को इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता के हिस्से के रूप में बताया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने साल 2018 में  पश्चिम येरुशलम को इस्राइल की राजधानी की मान्यता दे दी थी लेकिन अब नए पीएम ने पिछली सरकार के इस फैसले को बदल दिया है।