बिहार सरकार ने पूर्णिया के SP दया शंकर को भ्रष्टाचार के आरोपों में किया निलंबित
नई दिल्ली, 18 अक्तूबर - पूर्णिया के SP दया शंकर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं तथा IPC की धारा 120(B) के तहत दर्ज़ अप्रत्यानुपातिक से संबंधित मामले में निहित आरोपों की गंभीरता एवं प्रकृति पर विचारोपरांत उन्हें निलंबित किया गया।