हलवारा एयरपोर्ट का काम शुरू, सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए
चंडीगढ़, 23 नवंबर- कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब को जल्द ही नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। मान सरकार ने हलवारा एयरपोर्ट का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए कानून के मुताबिक 50 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गई है। यह काम फिर से पीडब्लयूडी विभाग द्वारा पुराने डिज़ाइन के मुताबिक ही करवाया जा रहा है।