दिल्ली आबकारी मामला: सीबीआई का दावा, मनीष सिसोदिया ने नष्ट किए फोन 

नई दिल्ली, 27 मई- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपने पूरक आरोपपत्र में दावा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जुलाई 2022 से पहले दो फोन नष्ट करने की बात स्वीकार की है। एजेंसी ने आरोप लगाया कि दो हैंडसेट जो 22.07.22 से पहले इस्तेमाल किए गए थे, आरोपी मनीष सिसोदिया द्वारा नष्ट कर दिए गए थे।  सीआरपीसी की धारा 91 के तहत के तहत नोटिस के जवाब में पुष्टि की सीबीआई कहा कि जांच में पता चला है कि 01.01.20 से 19.08.22 तक सिसोदिया ने तीन मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल किया। इस मामले की तलाशी के दौरान उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया आखिरी हैंडसेट जब्त किया गया था।