उत्तर भारत में बारिश का कहर: बाढ़-बारिश से 41 और की मौत, हिमाचल से पंजाब-हरियाणा ​तक हालात बेकाबू

 नई दिल्ली, 11 जुलाई - देशभर में बीते दिनों से रही भारी बारिश से बाढ् के हालात हुए है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसमान से कहर बनकर बारिश बरस रही है। उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद मची इस तबाही के बाद 41 और लोगों की जान जाने की है। राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है। आफत की इस बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मचाई है। हालात इतने बद्तर हैं कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF के साथ-साथ सेना को भी उतारना पड़ा। इस वक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं।

किन राज्यों में हुई कितनी मौतें
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के दौरान भूस्खलन और अन्य संबंधित घटनाओं में रविवार को 9 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के बाद 17 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भी 9 लोग अपनी जान गंवा चुके है। बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के भीतर 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करोड़ों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई है।