गुजरात में 'चीनी घुसपैठ' हुई है- कांग्रेस

 

नई दिल्ली, 18 अगस्त -  कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि गुजरात में 'चीनी घुसपैठ' हुई है। गुजरात में एक चीनी नागरिक ने 9 दिनों में 1400 करोड़ रुपये की चपत लगाई और गायब हो गया। यह उस समय की घटना है जब PM मोदी चुनाव प्रचार के लिए अक्सर गुजरात जाया करते थे। आखिर उस समय पुलिस क्या कर रही थी?