उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों का सामने आया अंदर का CCTV फुटेज, उन्हें खाने के लिए भेजी गई खिचड़ी
उत्तरकाशी , 21 नवम्बर - उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 9 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों को को बड़ी सफलता मिली। मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई। 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए ये खाना भेजा गया। इसी बीच सुरंग के अंदर का वीडियो भी पहली बार सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं। इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की।
#उत्तरकाशी सुरंग