सावधान : सिम खरीदने  के नियम हुए सख्त 

 नई दिल्ली, 01 दिसम्बर - हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे बड़े नियमों में बदलाव होता है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। आज से साल की अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो रहा है। इस महीने में भी बहुत सारे बदलाव हो रहे है। दिसंबर की पहली तारीख से ही कई नए बदलाव और नियम लागू हो रहे है। इसमें सिम कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र, यूपीआई आईडी, रेगलिया क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में बदलाव किया जा रहा हैं। इन सभी का आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर पड़ने वाला है। दिसंबर की पहली तारीख से देश में सिम कार्ड को खरीदने और बेचने से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। पहले सिम खरीदना और बेचना बहुत आसान था। लेकिन अब नियम सख्त कर दिए गए है। पहले लोग एक आईडी पर कई सिम एक साथ खरीद लेते थे, लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में ही सिम खरीदने सकेंगे। इसके अलावा सिम कार्ड बेचने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC प्रोसेस पूरा करना अनिर्वाय हो गया है।