भारत ने सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और क्लाइमेट चेंज को बहुत प्राथमिकता दी है- पीएम मोदी
दुबई, 1 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु वित्त परिवर्तन पर COP28 शिखर सम्मेलन में कहा, "भारत ने सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और क्लाइमेट चेंज को बहुत प्राथमिकता दी है। हमने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर को अपनी अध्यक्षता(जी 20) का आधार बनाया और साझा प्रयासों से कई विषयों पर सहमति बनाई। हम जानते हैं भारत सहित ग्लोबल साउथ के तमाम देशों की जलवायु परिवर्तन में भूमिका बहुत कम रही है लेकिन इसके दुष्प्रभाव उनपर कहीं अधिक है। संसाधनों की कमी के बावजूद यह देश जलवायु कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।" ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जलवायु वित्त और प्रौद्योगिकी आवश्यक है। ग्लोबल साउथ के देशों की अपेक्षा है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकसित देश यथासंभव उनकी मदद करें। यह स्वाभाविक एवं उचित है।