मध्य प्रदेश: 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को बचाया गया
राजगढ़, 6 दिसंबर - मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार रात 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचा लिया। बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, करीब 9 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद रात करीब 2.30 बजे पांच साल के बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राजगढ़ के पिपलिया रसोदा गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्ची बोरवेल में गिर गई।