सिंधू, श्रीकांत व प्रणीत प्री क्वार्टरफाइनल में

नानजिंग, 1 अगस्त (वार्ता) : ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुये बुधवार को इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को मात्र 35 मिनट में 21-14, 21-9 से पीटकर  विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधू के साथ पांचवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत और गैर वरीय बी.साई. प्रणीत ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली। लेकिन 11वीं वरीय एच एस प्रणय को दूसरे दौर में हारकर बाहर हो जाना पड़ा। सायना नेहवाल पहले ही प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंंधू ने फित्रियानी को हराने में ज्यादा समय नहीं लगाया। सिंधू ने इस जीत के साथ ही 41वीं रैंकिंग की फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 5-0 कर लिया है। श्रीकांत को अपने से 42 रैंक निचले खिलाड़ी स्पेन के पाब्लो आबियान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ गया। पांचवीं वरीय श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो को एक घंटे दो मिनट में 21-15, 12-21, 21-14 से पराजित किया। विश्व के 48वीं रैंकिंग और टूर्नामेंट में गैर वरीय पाब्लो के खिलाफ यह श्रीकांत की पहली करियर भिड़ंत थी। प्रणीत ने स्पेन के लुईस एनरिक पेनालवेर को 33 मिनट में 21-18, 21-11 से हराया जबकि प्रणय को ब्राजील के येगोर कोएलो ने 55 मिनट में 8-21, 21-16, 21-15 से हरा दिया। इस बीच पुरूष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की अनुभवी जोड़ी अपने अपने दूसरे दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गयीं। श्रीकांत ने रोमांचक मुकाबले में अच्छी शुरूआत की और पहले गेम में तीन गेम अंक जीते। उन्होंने 4-4 की बराबरी के बाद लगातार अंक बटोरे और 14-10 तथा 16-13 के स्कोर के बाद लगातार चार अंक लेकर स्कोर 20-13 किया और 21-15 से पहला गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में हालांकि पाब्लो ने कमाल का खेल दिखाया और श्रीकांत पर 6-3 और 9-3 की शुरूआती बढ़त के बाद एक समय लगातार सात अंक लेकर स्कोर 19-10 किया। पाब्लो ने एक गेम अंक जीता और श्रीकांत 12-21 से गेम हार गये और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर आ गया। अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने फिर निर्णायक गेम में 12-12 की बराबरी के बाद लगातार बढ़त बनाई और 21-14 से गेम समाप्त कर मैच जीत लिया। रैंकीरेड्डी और चिराग को आठवीं सीड डेनमार्क की जोड़ी किम अस्त्रुप और एंडर्स रासमुसेन ने एक घंटे आठ मिनट में 21-18, 15-21, 21-16 से तथा पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को दूसरी सीड जापानी जोड़ी यूकी फुकुशिमा और सयाका हिरोतो ने 37 मिनट में 21-14, 21-15 से हरा दिया। मनु अत्री और सुमित रेड्डी को सातवीं सीड जापानी जोड़ी ताकुतो इनो और यूकी कानेको ने 61 मिनट के संघर्ष में 22-24, 21-13, 21-16 से हराया।