राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब

नई दिल्ली, 9 नवंबर (वार्ता) : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर तक पहुंच गयी और पूर्वाह्न 11 बजे तक यहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह यहां धुंध थी और आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत दर्ज किया गया जिससे प्रदूषण के रोकथाम के उपाय करने में मुश्किलें आईं।नगर निगम के कर्मचारियों को सुबह शहर के कुछ जगहों पर वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए पानी छिड़काव करते हुए देखा गया। यहां के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब थी और यहां एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया। प्रदूषित हवा के कारण लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का चक्कर आने की शिकायत की। आसमान में धुंध की मोटी परतें देखी गयीं।