अलास्का में भूकंप के झटके, कई इमारतें और पुल ध्वस्त
एंकोरेज, 01 दिसंबर - अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र 61.35 डिग्री उत्तर अक्षांश और 150.06 डिग्री पश्चिम रेखांश पर रहा। केंद्र ने बताया कि भूकंप 40 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के बाद कई इमारतें और पुल ध्वस्त हो गए हैं। बता दें कि करीब 3 लाख लोग आसपास के क्षेत्र में और 1 लाख लोग एंकोरेज में रहते हैं।