क्रूड ऑयल में तेजी जारी : पेट्रोल, डीजल के दाम और बढ़े

नई दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह छ: प्रतिशत से भी कुछ अधिक का उछाल आने के बाद भी शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में सवा दो प्रतिशत से भी अधिक की और तेजी आई। इसके फलस्वरूप आलोच्य सप्ताह में तेल विपणनकर्ता कम्पनियों (ओएमसीज) ने चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 72 से 80 पैसे तथा डीजल के दाम में 69 से 75 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोत्तरी की। समीक्षागत सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 1.28 डॉलर या 2.28 प्रतिशत और तेज होकर 57.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। बीते सप्ताह इसमें 3.26 डॉलर या 6.18 प्रतिशत का उछाल आया था। बहरहाल, समीक्षागत सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे की तेजी लेकर 70.76 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर खुला। इससे अगले दिन इसकी कीमत 15 पैसे और तेज होकर 70.91 रुपए हो गई। कुल मिलाकर आलोच्य सप्ताह के दौरान पेट्रोल की खुदरा कीमत 75 पैसे या 1.05 प्रतिशत तेज होकर सप्ताहांत में 71.35 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल की तरह ही राजधानी में आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक कारोबारी दिन डीजल की कीमत 12 पैसे की तेजी लेकर 65.98 रुपए प्रति लीटर पर खुली। इससे अगले दिन यह 13 पैसे और तेज होकर 66.11 रुपए हो गई। समीक्षागत सप्ताह के दौरान इसमें कुल 69 पैसे या 0.99 प्रतिशत बढ़कर यह कीमत 66.55 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई। इसी प्रकार, मुम्बई में पेट्रोल 72 पैसे या 0.94 प्रतिशत तेज होकर 76.99 रुपए हो गया। डीजल 69.71 रुपए पर 74 पैसे या 1.07 प्रतिशत तेज हुआ। कोलकाता में पेट्रोल 74 पैसे या 1.01 प्रतिशत तेज होकर जहां 73.45 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। डीजल 68.34 रुपए पर 70 पैसे या 1.03 प्रतिशत बढ़ा। चारों महानगरों में चेन्नई में पेट्रोल सबसे अधिक 80 पैसे या 1.08 प्रतिशत तेज होकर 74.08 रुपए पर जा पहुंचा।