दिल्ली सरकार बनाम केंद्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 

नई दिल्ली, 09 अप्रैल - दिल्ली सरकार बनाम केंद्र के दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ आज सुनवाई करेगी। जस्टिस बोबड़े, जस्टिस संजय किशन कोल, जस्टिस इंद्रा बनर्जी की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। इसी साल 14 फरवरी को आए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो के केंद्र सरकार के अधिकार में ही होने की बात कही थी। वहीं सेवाओं के अधिकार को लेकर दो सदस्यीय पीठ की एक राय नहीं थी।