बेमौसमी बारिश और आंधी-तूफान से बिछी गेहूं की फसल, चिंता में अन्नदाता
बलाचौर,17 अप्रैल - (दीदार सिंह बलाचौरिया) - बेमौसमी बारिश और आंधी-तूफान के कारण पककर तैयार होने वाली गेहूं की फसल बिछ गई। मौसम के बदले इस मिजाज के कारण अन्नदाता, जो पहले ही वित्तीय संकट का शिकार है, अब और भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस संबंधी यहां के नंबरदार राणा प्रीतम सिंह बेगमपुर ने सरकार से मांग की है कि विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाये। जिससे उनको कुछ राहत मिल सकें।
#बेमौसमी
# बारिश
#आंधी-तूफान
#बिछी
#गेहूं
# फसल
# चिंता
# अन्नदाता