बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण पंजाब में फसलों का व्यापक नुकसान

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (हरकवलजीत सिंह) :  पंजाब में पिछले 2 दिनों से चल रही तेज़ हवाओं, बैमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का व्यापक नुकसान होने की रिपोर्टें है। पंजाब सरकार द्वारा आज सभी ज़िलाधीशों को हुए नुकसान संबंधी जानकारी भेजने के लिए कहा गया है, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा हुए इस नुकसान का मौके पर जाकर तुरंत अनुमान लगाने के लिए प्रदेश के राजस्व विभाग को विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार  के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार को मिल रही प्राथमिक जानकारी के अनुसार गेंहू की फसल को पहुंच नुकसान 20 प्रतिशत तक हो सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कार जो इस वर्ष राज्य की मंडियों में 180 से 185 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक अनुमान लगा रही थी, जो अपने आप में एक नया रिकार्ड होना था। लेकिन कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण राज्य की मंडियों में गेहूं की आवक 10 प्रतिशत तक कम हो सकती है। ओलावृष्टि और आंधी के कारण सूरजमुखी और सब्ज़ियां की फसल का भी काफी नुकसान हुआ है, जोकि कई क्षेत्रों में 40 प्रतिशत तक हो सकता है।