संगरूर में ‘आप’ व पंजाबी एकता पार्टी को बड़ा झटका

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (अ.स.): संगरूर लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी व सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व वाली पंजाबी एकता पार्टी के कई उभरते नेताओं के आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने से दोनों पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। इन नेताओं के शामिल होने पर संगरूर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के साथ-साथ पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के चुनाव अभियान को भारी समर्थन मिला। इस अवसर पर केवल सिंह ढिल्लों के बेटे व कांग्रेसी नेता करन ढिल्लों सहित अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यापक स्तर पर कांग्रेस में शामिल होना विभिन्न विपक्षी दलों के प्रति पंजाबियों की निराशा को दर्शाता है क्योंकि यह पार्टी लोगों के सामने प्रदेश के विकास के लिए कोई भी एजैंडा या प्रोग्राम रखने में असफल रही हैं। कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के कल्याण में विश्वास रखने और अन्य पार्टियों की नकारात्मक नीतियों का विरोध करने वाले समर्थक लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं क्योंकि केवल  यह पार्टी ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर किए हुए वादों को पूरा करती है। कांग्रेस में आज शामिल होने वालों में पंजाबी एकता पार्टी के बरनाला के अध्यक्ष काला ढिल्लों व पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरत बाजवा, आम आदमी पार्टी के मालवा ज़ोन के महासचिव हरविंदर सिंह सेखों, अग्रवाल सभा सुनाम के अध्यक्ष व ‘आप’ लीडर प्रेम गुप्ता,  भट्ठा एसोसिएशन के महासचिव भारत भूषण गर्ग, उपाध्यक्ष राजीव मक्खन, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, लहरा ब्लाक के अध्यक्ष संदीप गर्ग व गुरविंदर सिंह ममणके अमृतसर शामिल हैं।