महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट मामले में पंड्या-राहुल को मिली 'सजा'

नई दिल्ली, 20 अप्रैल - मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और के एल राहुल की 'सजा' का ऐलान हो गया है। पंड्या और के एल राहुल को 20 लाख- 20 लाख रुपये चैरिटी में देने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें मुंबई और पंजाब के मैच से पहले हार्दिक पंड्या और के एल राहुल की बीसीसीआई के लोकपाल के सामने पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ये 'सजा' सुनाई गई। बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के मामले पर फैसला देते हुए कहा, 'दोनों खिलाड़ियों ने बिना सफाई दिए घटना पर माफी मांगी है। दोनों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को स्वीकार किया है।' बीसीसीआई ने निर्देश दिया कि हार्दिक पंड्या और के एल राहुल अर्धसैनिक बल के 10 शहीज कॉन्स्टेबलों की विधवाओं को 1-1 लाख रु. और 10-10 लाख रु. ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के फंड में जमा कराएं।