हीना-अंकुर व बजरंग-विनेश को खेल रत्न देने की सिफारिश

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एजेंसी) : भारतीय राष्ट्रीय राइफल्स संघ (एनआरएआई) ने महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और अंकुर मित्तल को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हीना 2013 में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। 29 साल की हीना महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक और 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है। वहीं दूसरी ओर स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी खेल रत्न के लिये सिफारिश की गयी है। बजरंग के नाम की पिछले साल भी खेल रत्न के लिये सिफारिश की गयी थी लेकिन गत वर्ष खेल रत्न भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को प्रदान किया गया था। महिला पहलवान विनेश के नाम की भी खेल रत्न के लिये सिफारिश की है। विनेश ने पिछले वर्ष राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और हाल की एशियाई चैंपियनशिप में 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।