चुनाव चिन्ह से संतुष्ट, याचिका वापस ली : खैहरा 

चंडीगढ़, 3 मई (सुरजीत सिंह सत्ती): सुखपाल सिंह खैहरा की पंजाब एकता पार्टी द्वारा दिए गए विकल्पों के मुताबिक चुनाव चिन्ह मिल गया है और इस कारण उन्हाेंने हाईकोर्ट से शुक्रवार को अपनी याचिका वापिस ले ली है। बुधवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि खैहरा द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह के लिए किसी अन्य उम्मीदवार या पार्टी ने मांग नहीं की है और नामांकन पत्रों की पड़ताल की प्रक्रिया मुकम्मल होने तक यदि किसी ने उसी चुनाव चिन्ह की मांग न की तो यह चुनाव चिन्ह खैहरा की पार्टी को दे दिया जाएगा परंतु यदि किसी ने इसी चुनाव चिन्ह की मांग की तो कानून के मुताबिक ही चुनाव चिन्ह जारी हो सकेगा। अब खैहरा चुनाव चिन्ह से संतुष्ट हो गए हैं और उन्होंने याचिका वापस ले ली है। वास्तव में खैहरा ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए विशेष चुनाव चिन्ह जारी किए जाने के लिए विकल्प दिए थे और दो बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह जारी नहीं किया जा रहा। कहा था कि और पार्टियों के पास चुनाव चिन्ह है और वह चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं परंतु पंजाब एकता पार्टी के पास चिन्ह नहीं है, जिस कारण मतदाताओं तक चुनाव चिन्ह पहुंचाने में परेशानी आ रही है, लिहाजा चुनाव चिन्ह जारी किया जाना है।