अकाली-भाजपा के शासन में हुई धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी - कैप्टन 

बंगा, 06 मई - (जसबीर सिंह नूरपुर)- अकाली-भाजपा का जब भी शासन आया, उस समय राज्य में भय का माहौल बना। पंजाब में अकालियों के शासन में 113 श्री गुरू ग्रंथ साहिब और गुटका साहिब की बेअदबी हुई, जिसका कोई भी दोषी पकड़ा नहीं गया। यह शब्द पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बंगा हलका के  गांव  खटकड़कलां में कांग्रेस के लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में रैली के दौरान कहे।

#अकाली-भाजपा
# शासन
#धार्मिक ग्रंथों
# बेअदबी
# कैप्टन