वीडियोकॉन लोन केस : ईडी द्वारा चंदा कोचर और उनके पति से तीसरे दिन भी पूछताछ

नई दिल्ली,15 मई - आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन केस में ईडी के अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर और उनके पति से तीसरे दिन भी पूछताछ की। बता दें कि यह मामला 2009 और 2011 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने में वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्ट कार्यवाही से संबंधित है। ईडी को अवैध लेन-देन से संबंधित सबूत मिले थे, जिसमें न्यूपावर को करोड़ों रुपये दिए गए थे।

#वीडियोकॉन लोन केस
# ईडी
#चंदा कोचर
# पति
# पूछताछ