जयपुर के होटल में गैवी चहल और लोम हर्ष से कुछ लोगों ने की बदसलूकी
जयपुर,15 मई - फिल्म निर्माता और अभिनेता गैवी चहल और निर्देशक लोम हर्ष के साथ जयपुर के एक होटल में कुछ लोगों द्वारा बदसलूकी की गई। वह यहां अपनी फिल्म 'ये है इंडिया' की प्रमोशन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि करीब 40-50 नौजवानों द्वारा होटल में घुसकर गैवी चाहल और लोम हर्ष के साथ बदसलूकी की गई। दोनों को बाउंसरों द्वारा बचाया गया। उल्लेखनीय है कि फिल्म में विवादित डॉयलाग को लेकर कई सामाजिक संगठनों के नौजवानों द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
#जयपुर
# होटल
# गैवी चहल
# लोम हर्ष
# लोगों
#बदसलूकी