सतलुज दरिया में 81 भैंसों के बहने का मामला, राणा केपी ने किया घटनास्थल का दौरा

ढेर, 03 जून - (शिव कुमार कालिया) - बीते दिन गांव कलित्तरा तहसील नंगल में सतलुज दरिया में भारी मात्रा में पानी आने से गुज्जर समुदाय की लगभग 81 भैंसें बह गई थे। इसी संबंध में आज विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा गांव कलित्तरा में घटनास्थल का दौरा किया गया। उल्लेखनीय  है कि गुज्जर समुदाय के कई परिवार हर साल गांव में सतलुज दरिया के किनारे अपनी सैंकड़ों भैंसों को लेकर आते हैं। बीते दिन जब बीका, बिल्ला और सुखदेव नामक व्यक्ति अपनी भैंसों को लेकर सतलुज दरिया पर गए, तो अचानक ही भारी मात्रा में पानी आने से लगभग 81 भैंसें बह गई। गांव-वासियों के सहयोग से कुछ मृतक भैंसों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है और बाकी भैंसों की तलाश जारी है। इस मौके पर विधानसभा स्पीकर राणा केपी ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिया कि उनकी पूरी-पूरी मदद की जायेगी। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार नंगल इन्द्रदेव सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। इस घटना को लेकर गांव-वासियों में भारी रोष पाया जा रहा है।