जिला पटियाला सेकेंडरी और प्राथमिक दफ्तर को जल्द मिलेगी नई इमारत - विजय इंद्र सिंगला

पटियाला, 07 जुलाई - (धरमिन्दर सिंह सिद्धू) - शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बनाई अध्यापक के स्थानांतरण की नीति के साथ पारदर्शी ढंग के साथ अध्यापकों के स्थानांतरण का काम पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के डीईओ दफ्तरों और स्कूलों के प्रिंसिपल से खाली स्टेशनों का पोर्टल खुल जायेगा और ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ अध्यापक जत्थेबंदियां इस स्थानांतरण नीति का चाहे विरोध कर रही हैं परन्तु यह नीति के अंतर्गत ही विभाग स्थानांतरण नीति को अमल में लाया जायेगा। पिछले 50 साल से पटियाला जिले के डीईओ प्राथमिक और सेकेंडरी दफ्तर के पास अपनी इमारत न होने के सवाल में उन्होंने कहा कि जल्द आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस इमारत जिले के शिक्षा दफ्तरों को सरकार मुहैया करवाकर देगी।