बिहार में बाढ़ से 25 लोगों की मौत, सवा लाख लोगों को बचाया गया: सीएम नीतीश कुमार


नई दिल्ली 16 जुलाई -बिहार में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। 6 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने इस बारे में विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंन सदन को बताया, “बाढ़ से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और सवा लाख लोगों को बचाया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 26 एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 199 राहत शिवर बनाए गए हैं, 676 सामुदायिक रसोई स्थापित किए गए हैं, ऐसे और कदम उठाए जाएंगे।”