एक्शन मेरी पसंदीदा थ्रिलर शैली है जॉन अब्राहम

बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में अपनी इमेज को बदलकर देशभक्ति वाली फिल्मों में लगा दिया। मतलब नया रूप इंडस्ट्री में पेश किया। जिससे जॉन को अब एक्शन थ्रिलर शैली काफी पसंद आने लगी है। अभी कुछ दिन पहले ही ‘बाटला हाऊस’ का ट्रेलर लॉंच हुआ है। जोकि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी दिल्ली पुलिस की सात सदस्यीय स्पैशल सैल की टीम और संदिग्ध इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के बीच हुई 2008 की गोलीबारी पर केन्द्रित है, जोकि 2008 में दिल्ली में हुए बम धमाकों में शामिल थे और उनको (टीम को) गिरफ्तार करके बाटला हाऊस ले गई थी। इसमें जॉन डी.सी.पी. संजीव कुमार यादव के रोल में हैं, जो एक स्पैशल आपरेशन को अंजाम देगा। जॉन ने पहले परमाणु, सत्यमेव जयते, रॉ में काम किया और अब बाटला हाऊस में फिर से अपनी अदाकारी को देशभक्ति के रूप में दर्शकों को दिखायेंगे। जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के रू-ब-रू होगी। साथ ही जॉन को इसी थ्रिलर शैली की एक और फिल्म ‘अटैक’ के लिए भी चुना गया है। लक्ष्य राज आनंद द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण धीरज वाधवा करेंगे और जॉन अपने जबरदस्त किरदार में दिखाई देंगे। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। जॉन जल्द ही अपनी एक ओर नई फिल्म ‘पागलपंती’ में कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड हीरोइन होंगी। इस फिल्म में जॉन कॉमेडी का तड़का लगायेंगे।