जालंधर के पादरी को लूटने का मामला : पटियाला पुलिस के चार मुलाजिम निलंबित

पटियाला ,11 अगस्त - (आतिश गुप्ता) - पटियाला के जिला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू ने पटियाला पुलिस के चार मुलाजिमों को नौकरी से सेवामुक्त (निलंबित) कर दिया है। यह चारों जालंधर के पादरी को लूटने के मामलो में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद हैं। एसएसपी ने इनको भारतीय संविधान की धारा 311(2)(बी) के तहत नौकरी से निलंबित किया है। एसएसपी द्वारा नौकरी से एसएसपी किये गए इन चार मुलाजिमों में लोकल रैंक वाले तीन एएसआई और एक हवलदार शामिल हैं। स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला नंबर 1131 लोकल रैंक एएसआई जोगिन्द्र सिंह 3 फरवरी 1992 को नौकरी में आया था और यह पुलिस चौकी मवी कलां में तैनात था। इसी तरह पटियाला नंबर 661 लोकल रैंक एएसआई राजप्रीत सिंह 15 अक्तूबर 2011 को भर्ती हुआ था यह सनौर पुलिस थाने में तैनात था और पटियाला नंबर 2855 लोकल रैंक एएसआई दिलबाग सिंह 15 नवंबर 1989 को नौकरी में आया था और यह सांझ केंद्र पुलिस थाना सिविल लाइन में तैनात था। एसएसपी ने बताया कि पटियाला नंबर 2007 हवलदार अमरीक सिंह 19 मई 1992 को नौकरी में आया था। यह एनएचसी सिविल लाइन में तैनात था। इन सभी को तारीख 10 अगस्त को जारी हुए आदेशों पर नौकरी से निलंबित किया गया है।