आज से जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 190 स्कूल

श्रीनगर,19 अगस्त - जम्मू-कश्मीर में आज से 190 प्राथमिक स्कूल सहित बड़े स्कूलों को सरकार ने खोलने का फैसला किया है। जो लगभग दो सप्ताह पहले धारा 370 हटने के बाद से ही बंद हो गए थे। जम्मू कश्मीर में दो सप्ताह के बाद हट रहे प्रतिबंध के बाद श्रीनगर के डीसी ने कहा कि सभी जगहों पर हालात सामान्य हैं और कंट्रोल में हैं। 

#जम्मू-कश्मीर
#खुलेंगे
# स्कूल