बोर्ड के पहले रूट के शैक्षिणिक मुकाबले अब 3 से 5 सितम्बर तक

एस. ए. एस. नगर, 19 अगस्त (ललिता जामवाल):शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाए जाने वाले सह अकादमिक शैक्षिणिक मुकाबलों में पहले रूट के शैक्षिक मुकाबले अब 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक होंगे। बता दें कि पहले यह शैक्षिणिक मुकाबले 20 अगस्त से 22 अगस्त तक करवाए जाने थे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाईस चेयरमैन बलदेव सचदेवा ने बताया कि राज्य के कई ज़िले बाढ़ ग्रस्त होने के कारण और 20 अगस्त को ज़िला बरनाला और संगरूर में सरकारी अवकाश का ऐलान होने के कारण, लगातार तीन दिन चलने वाले सह-अकादमिक शैक्षिणिक मुकाबलों की तिथियों में तबदीली की गई है। पहले रूट के ज़िला स्तरीय शैक्षिक मुकाबले जो कि बठिंडा, पटियाला, जालंधर, फाजिल्का, शहीद भगत सिंह नगर, फिरोज़पुर, रूपनगर, बरनाला, पठानकोट, मानसा और लुधियाना ज़िलों में 20 से 22 अगस्त तक करवाए जाने थे, अब पहले निश्चित आयोजन केंद्रों पर ही 3 से 5 सितम्बर तक करवाए जाएंगे। इसी तरह से दूसरे रूट के ज़िला स्तरीय शैक्षणिक मुकाबले जो 27 अगस्त से 29 अगस्त तक अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, गुरदासपुर, होशियारपुर और संगरूर में करवाए जाने हैं, की तिथि में कोई तबदीली नहीं की गई है। भाव यह कि सह अकादमिक शैक्षिक मुकाबले पहले निर्धारित तिथियों को निर्धारित प्रोग्राम अनुसार ही होंगे।