सतलुज दरिया में बढ़ते जलस्तर को देखते फाजिल्का के 18 गांवों में हाई अलर्ट 

फाजिल्का, 20 अगस्त - (प्रदीप कुमार) - भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गुजरते सतलुज दरिया में बढ़ते जलस्तर को देखते फाजिल्का जिला प्रशासन ने दरिया के किनारे बसे 18 गांवों में हाई अलर्ट जारी करते गांव-वासियों को हर स्थिति के साथ निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसको लेकर गांवों में लोगों को सूचित किया जा रहा है। फाजिल्का के एसडीएम सुभाष खटक ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पानी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रशासन किसी भी स्थिति के साथ निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले के 18 में से 13 गांव और जलालाबाद के 5 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन गांवों के लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से 10 राहत कैंप स्थापित किये गए हैं, जिनमें 5 राहत कैंप फाजिल्का और 5 राहत कैंप जलालाबाद में हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी गांव को खाली करने के आदेश प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किये गए, सिर्फ इन गांवों  के लोगों को अपना जरूरी सामान को बांधकर रखने और हर स्थिति के साथ निपटने के लिए तैयार रहने को लेकर सूचित किया गया है जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों को राहत कैंपों में ले जाया जा सकें।