2004 व उसके बाद वाले विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का दिया सुनहरी मौका

एस.ए.एस. नगर, 21 अगस्त (अ.स.) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व व पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की गोल्डन जुबली के मद्देनजर बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं श्रेणी की परिक्षा (सहित ओपन स्कूल) मार्च 2004 व उसके बाद वाले वह विद्यार्थी जिनका नतीजा रि-अपेयर/कम्पार्टमैंट घोषित हुआ था, परन्तु वह नियमों अनुसार मिले मौकों अनुसार अपनी परीक्षा पास नहीं कर सके या वह विद्यार्थी जो पास होने के उपरांत अपनी कारगुजारी में बढ़ौतरी करना चाहते हैं तो उन परिक्षार्थियों को परीक्षा में अपियर होने के लिए एक सुनहरी मौका दिया जा रहा है। जानकारी देते बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस परीक्षा की फीस 15000 रुपए निर्धारित की गई है अत: चलान जनरेट करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है व बैंक में परीक्षा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर, जबकि क्षेत्रीय दफ्तर में परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 सितम्बर की गई है।