छतबीड़ चिड़ियाघर में नए शेरों की आमद

जीरकपुर, 21 अगस्त (अ.स.) : छतबीड़ चिड़ियाघर में गुजरात के नए शेरों की आमद के साथ सफारी में फिर से दहाड़ सुनने की मिलेगी। आज चिड़ियाघर में शेर अक्षित, शेरनी दृष्टि व सफेद टाइगर गोगी के पहुंचने से चिड़ियाघर के कर्मियों में खुशी का माहौल है। जिक्रयोग्य है कि चिड़ियाघर के प्रबंधक करीब एक साल से यहा शेरों की गिनती बढ़ाने हेतु कागजी प्रक्रिया पूरी करने में लगे हुए थे। इसके बाद टीम ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की थी। कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर जानवरों को लेने हेतु 16 अगस्त को छतबीड़ चिड़ियाघर से डा. अशीष, रेंज अफसर हरपाल सिंह व जुकीपरस पर आधारित एक टीम राजकोट चिड़ियाघर गई थी, जहां जानवरों की जांच करने उपरांत उन्हें चिड़ियाघर में लाया गया। इस संबंधी रेंज अफसर हरपाल सिंह ने कहा कि नए शेर रखने के लिए नए वाड़ों की तैयारी करने के साथ-साथ पुरानों को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक महीने तक इन शेरों को सैलानियों से दूर रखा जाएगा। जिक्रयोग्य है कि पिछले महीने एक शेर की मौत होने के कारण यहां शेर सफारी में शेरों की गिनती कम हो गई थी।