गुरुद्वारा कमेटी भाई मनी सिंह लोंगोवाल द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन का ट्रक रवाना

लोंगोवाल, 24 अगस्त - (स.स.खन्ना) - पंजाब के आधा दर्जन से अधिक जिलों में प्रकृति का प्रकोप झेल रहे बाढ़ पीड़ितों की जहां पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों से खाने-पीने के लिए आटा, दालें, चीनी, चायपत्ती, दवाएं आदि को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह ही लोकल गुरुद्वारा कमेटी शहीद भाई मनी सिंह पत्ती रंधावा द्वारा कमेटी के सेक्रेटरी गुरचरण सिंह समाघ, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान मेला सिंह सूबेदार, मुख्य ग्रंथी बाबा जगवीर सिंह बुट्टर ने जानकारी देते बताया कि पत्ती रंधावा, पत्ती गाहु, पत्ती झाड़ो आदि की संगत के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए दो ट्रक के करीब राशन गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठा किया गया। इस राशन को सेवकों द्वारा एक परिवार की जरूरत के मुताबिक डिब्बों में पैक कर दिया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों को राशन प्राप्त करने में मुश्किल न आ सकें। उन्होंने कहा कि लोंगोवाल की संगत द्वारा एक ट्रक आज सुल्तानपुर लोधी इलाके लोहियां खास में रवाना कर दिया गया है और दूसरा ट्रक कुछ ही दिनों में फिर हमारे सेवकों द्वारा साथ जाकर जरूरतमंदों को मुहैया करवाया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए पचास हजार रुपए की राशि भी भेजी गई है जोकि जरूरतमंदों को दी जायेगी।