गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर दिखा आवारा कुत्ता, टेक ऑफ में हुई देरी

पणजी, 01 सितंबर - गोवा हवाई अड्डे पर आज अचानक एक कुत्ता दिखने के बाद गोवा से दिल्ली के लिए जाने वाले एयर एशिया के विमान आई-778 को उड़ने में देरी हो गई। इस संबंधी आधिकारियों ने बताया कि एयर एशिया आई5-778 सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट पर टेक ऑफ के लिए तैयार था। तो इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रनवे पर एक कुत्ते को देखा। इसके बाद आधिकारियों ने तुरंत पायलट को इसके बारे में सूचित किया। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। बाद में सुरक्षा जांच के बाद विमान ने 9.15 बजे उड़ान भरी। 

#गोवा एयरपोर्ट
# रनवे
#दिखा
#आवारा कुत्ता
# टेक ऑफ
# देरी