ब्रिटेन की संसद की कार्यवाही 14 अक्टूबर तक स्थगित

लंदन,10 सितंबर - प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का समय से पहले चुनाव करवाने का प्रस्ताव ब्रिटेन की संसद में खारिज किये जाने के बाद आज इसकी कार्यवाही 14 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। जॉनसन के जल्द चुनाव के प्रस्ताव को सांसदों ने एक सप्ताह में दूसरी बार खारिज कर दिया है। उनके प्रस्ताव के समर्थन में 293 सांसदों ने वोट किया, जबकि इस प्रस्ताव के पारित होने के लिए 434 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। जॉनसन किसी भी हालत में 31 अक्टूबर से पहले यूरोपियन संघ से अपने देश को बाहर निकालना चाहते हैं। इसके लिए वे यूरोपियन संघ के साथ किसी तरह का समझौता भी नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी इस पहल का ब्रिटेन में भारी विरोध हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि अगर ब्रिटेन बिना किसी समझौते के यूरोपियन संघ से बाहर निकलता है, तो इसका आर्थिक नुकसान देश को उठाना पड़ेगा।