जल्द पटरियों पर फास्ट स्पीड में दौड़ेंगी डेढ़ किमी. लंबी मालगाड़ियां

 नई दिल्ली, 11 सितम्बर (एजैंसी): देशभर में मालवाहक रेलगाड़ियां अगले कुछ दिनों में बिना किसी रुकावट के अलग गलियारे में तेज गति से दौड़ पाएंगी। खास बात यह है कि यह मालगाड़ियां अभी तक ट्रैकों पर दौड़ रहीं मालगाड़ियों से ढाई गुणा अधिक क्षमतावान होंगी, क्योंकि इनकी लंबाई करीब 1500 मीटर तक होगी। इससे एक मालवाहक रेलगाड़ी में एक बार में करीब 13 हज़ार टन तक सामान ढोया जा सकेगा। इस तरह एक मालगाड़ी करीब 1300 ट्रकों का सामान तेज गति से पहुंचा सकेगी, ऐसा संभव होने जा रहा है भारतीय रेल के डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा मालवाहक रेलगाड़ियों के लिए बनाए जा रहे अलग गलियारों और सिगनल, विद्युतीकरण एवं ट्रैक की नई तकनीक के प्रयोग की वजह से। खुर्जा-भदान सेक्शन संभवत: 2 अक्तूबर से आप्रेशनल हो जाएगा : दरअसल, मालगाड़ियों के लिए अलग से बनाए जा रहे रेलगाड़ियों में पूर्वी गलियारे का उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा-भदान सेक्शन संभवत: आगामी 2 अक्तूबर से आप्रेशनल हो जाएगा। इस 194 किलोमीटर के सेक्शन पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।