रेलवे ने 550वें प्रकाशोत्सव पर सुलतानपुर लोधी तक एक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाने की दी सहमति

चंडीगढ़, 11 सितम्बर (अ.स.) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके सुलतानपुर लोधी में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुआें की आवक को देखते हुए इस ऐतिहासिक शहर को रेलगाड़ी के ज़रिये नई दिल्ली से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा की अपील को मानते हुए केन्द्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। रेलवे मंत्रालय ने 4 अक्तूबर 2019 को नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी को इंटरसिटी एक्सप्रैस के रूप में सप्ताह में पांच दिन लोहियां खास तक चलाने का फैसला किया है जोकि सुलतानपुर लोधी में विशेषतौर पर रुकेगी। इंटर सिटी एक्सप्रैस नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 7 बजे रवाना होगी जोकि लुधियाना व जालन्धर होती हुई दोपहर बाद 2.40 बजे सुलतानपुर लोधी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी वापसी का सफर लोहियां खास से दोपहर बाद 3.35 बजे शुरू कर नई दिल्ली में रात्रि 11 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने रेल मंत्रालय को सुलतानपुर लोधी के लिए और भी विशेष रेलगाड़ियां चलाने की अपील की है ताकि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीद है कि 1 नवम्बर से शुरू हो रहे समागमों को देखते हुए रेलवे मंत्रालय प्रदेश में से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छोटी दूरी व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी दूरी वाली विशेष रेलगाड़ियां चलाए।