हमेशा एक्ट्रेस बनने का सपना देखा दीपिका पादुकोण

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से शांतिप्रिया का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने दर्शकों के दिलों को काफी छुआ है। लोगों के दिल में दीपिका ने ऐसी छाप छोड़ी है कि हर वर्ग और हर उम्र का व्यक्ति उसका दीवाना हो गया। ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘बाज़ीराव मस्तानी’ की मस्तानी और ‘पद्मावती’ की पद्मावती का किरदार दीपिका ने बाखूबी निभाया। दीपिका का कहना है कि उसने हमेशा से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा है। बचपन में जब वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने जाती थी तो उसके दिलो-दिमाग में यही था कि पहले वह मॉडलिंग करेंगी फिर एक्ंिटग में हाथ आजमाएंगी। हद से ज्यादा स्टारडम हासिल किया दीपिका ने। अभी कुछ दिन पहले ही अपने पति रणवीर सिंह केसाथ फिल्म ‘83’ की शूटिंग खत्म करके लौटी हैं। रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं और पत्नी के रूप में रोमी का किरदार दीपिका को मिला है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा। साथ ही वह फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं। मेघना गुलज़ार द्वारा  निर्मित इस फिल्म की कहानी काफी भावनात्मक है।