मांगों को लेकर वाटर वर्कस के 6 कर्मचारी टंकी पर चढ़े

पटियाला, 20 सितम्बर - (अमनदीप सिंह) - पंजाब भर में अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग कर्मी टंकियों पर चढ़े हुए हैं। इसी कड़ी में पटियाला के हसनपुर में वाटर वर्कस के मोटीवेटर कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर टंकी पर चढ़ गए। यह कोई पहला मौका नहीं इससे पहले भी इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर टंकी का सहारा लिया था। 

#मांगों
# वाटर वर्कस
# कर्मचारी
#टंकी
#चढ़े