शिक्षा बोर्ड द्वारा री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन की समय सारिणी जारी

एस.ए.एस. नगर, 20 सितम्बर (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 18 सितम्बर को ऐलान किए गए 10वीं और 12वीें के नतीजों की री-चैकिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए समय सारिणी तय कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के सचिव मोहम्मद तैय्यब द्वारा जारी जानकारी अनुसार जो परीक्षार्थी को किसी विषय की री-चैकिंग या री-इवैल्यूएशन करवाने की ज़रूरत है, वह 23 सितम्बर को शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर बताईं हिदायतों अनुसार 4 अक्तूबर तक ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकता है। फीस चालान जनरेट करके 11 अक्तूबर तक फीस जमा करवाने उपरांत अपने ज़िले के क्षेत्रीय दफ्तर या पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य दफ्तर में 16 अक्तूबर तक फार्म जमा करवाए जा सकेंगे। परीक्षार्थी री-चैकिंगया री-इवैल्यूएशन में एक ही कैटागिरी में अप्लाई कर सकेगा।