जम्मू-कश्मीर में एयरबेस पर आतंकी हमले का खतरा

नई दिल्ली, 2 अक्तूबर (इंट) : भारत के खिलाफ पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी जम्मू-कश्मीर के 5 एयरबेस पर फिदायीन हमला कर सकते हैं। जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है और पाकिस्तानी आतंकियों के किसी भी कृत्य को अंजाम देने से रोकने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकी जम्मू कश्मीर और उसके आसपास इन हमलों को अंजाम दे सकते हैं। इस अलर्ट के बाद एयरपोर्ट समेत हर महत्वपूर्ण जगहों पर अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही श्रीनगर, अवंतिपोरा, जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी खतरे से निपटने के लिए वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।