पुलिस की गाड़ी से मिला नशीला पदार्थ, ग्रामीणों ने उतारे गाड़ी के टायर  

माहिलपुर, 03 अक्तूबर - (दीपक अग्निहोत्री) - बीती रात थाना माहिलपुर के अधीन आते गांव पैंसरा में ग्रामीणों द्वारा काबू किये पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी से आज जिला पुलिस ने तीन पैकेट चूरा-पोस्त, छह शराब की बोतलें और 10 के करीब चिट्टे पाउडर की पुड़ियां बरामद की है। पुलिस को पुलिसकर्मियों की कार लेने के लिए भारी पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी। वहीं  ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के टायर उतार दिए और पुलिस को गांव की मौजूदगी में ही कार की तलाशी लेनी पड़ी।

#पुलिस
#गाड़ी
#मिला
#नशीला पदार्थ
# ग्रामीणों
#उतारे
#गाड़ी
# टायर