चंडीगढ़ में सोनू शाह की हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अदालत में पेश 

एस.ए.एस. नगर, 4 अक्तूबर (अ. स): थाना फेज़-8 में दर्ज एक मामले में जोधपुर जेल में बन्द गैंगस्टर लारेंस बिशनोई को सख्त सुरक्षा प्रबंधों में मोहाली की ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट रुचिका कम्बोज की अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा लारेंस बिशनोई के 2 साथी तरसेम सिंह और नवप्रीत सिंह, जोकि ज़मानत पर चल रहे हैं, भी अदालत में पेश हुए। अदालत द्वारा उक्त मामले में करीब 8 वर्षों के वकफे पश्चात् गैंगस्टर लारेंस बिशनोई और उसके साथियों खिलाफ धारा-323, 324, 452, 506, 148, 149 तहत दोष तय किए गए और 18 अक्तूबर से उक्त मामले में गवाहियां शुरू हो जाएंगी। राजस्थान पुलिस जब रात्रि समय लारेंस बिशनोई को लेकर मोहाली पहुंची तो किसी भी थाने वाले ने लारेंस को थाने में रखने से मना कर दिया। राजस्थान पुलिस द्वारा दबाव डालने पश्चात् रात्रि 2 बजे के करीब उसको मोहाली की अदालत में ड्यूटी मैजिस्टे्रट समक्ष पेश किया गया, जिस पश्चात जज द्वारा लारेंस को बुड़ैल जेल भेज दिया गया।